
संवाददाता
कानपुर। करबिगवा गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। लगातार हो रही रिमझिम बारिश से भीगी एक दीवार गिर गई। इस दीवार के नीचे एक बुजुर्ग और एक मवेशी दब गए।
घटना सुबह लगभग 7 बजे की है। करबिगवा गांव के रहने वाले जयराम सविता अपने भाई रामसजीवन के घर के बाहर लेटे हुए थे। अचानक घर की एक दीवार भरभराकर उनके ऊपर गिर गई। दीवार के नीचे दबने से जयराम की मौके पर ही मौत हो गई। पास में बंधे एक मवेशी की भी इस हादसे में जान चली गई।
जयराम तीन बेटे और पत्नी के साथ रहते थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से दीवार को हटाकर बुजुर्ग को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी।
नरवल थाना प्रभारी अखिलेश पाल ने बताया कि दीवार गिरने से हादसा हुआ है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।