February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  गुजैनी के रामगोपाल चौराहा के पास देर रात एक कार और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। बाइक पर दो लोग सवार थे। घटना में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक की  अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वरुण बिहार कच्ची बस्ती निवासी गार्ड सिंह दादा नगर स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे। वह फैक्ट्री से काम खत्म करने के बाद पड़ोसी राजू की बाइक से घर लौट रहे थे। रामगोपाल चौराहा के पास पहुंचने के दौरान जरौली की ओर से आई एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर जा गिरे और घायल हो गए। टक्कर के बाद चौराहे पर मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घायलों को टक्कर मारने वाली कार में बैठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, साथ ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।

गुजैनी इंस्पेक्टर ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है। कार बिनगवां निवासी राहुल चला रहा था। कार  चालक को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्यूरी भेजा गया है।