
आ स. संवाददाता
कानपुर। साले की गोदभराई कार्यक्रम के बाद घर लौट रहे बाइक सवार जीजा और साली की महाराजपुर में हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों को ट्रक ने पहले टक्कर मारी और फिर कुचलते हुए भाग निकला। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शवो को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
बिठूर के गौरवपुरवा गांव में रहने वाले रामचंद्र गौतम के साले करन की गोद भराई का कार्यक्रम महाराजपुर के सिखटिया पुरवा गांव में था। देर रात रामचंद्र साली राखी को लेकर बाइक से बिठूर लौट रहे थे। रूमा हाईवे पर एक कार शोरूम के सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। ट्रक के नीचे आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर महाराजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जेब में मिले दस्तावेज और मोबाइल से दोनों की शिनाख्त हुई।
अभी घर में गोदभराई और खुशियों का माहौल था, इसी बीच दोनों के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
इसके बाद कांशीराम में परिवार के लाेगाें ने बताया कि रामचंद्र की साली अपनी बहन के साथ बिठूर में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस वजह से अपने जीजा के साथ बाइक से बिठूर जा रही थी। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के बाद शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश की जाएगी। शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।