कानपुर। ठेकेदार से अपने बकाए रुपए लेने गए श्रमिक का शव निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में पडा मिला। सेन पश्चिम पारा क्षेत्र के न्यू आजाद नगर स्थित एक निर्माणाधीन मकान के बाहर एक बुजुर्ग श्रमिक का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। मकान निर्माण करवाने ठेकेदार के मुताबिक बुजुर्ग श्रमिक मकान में मजदूरी का काम करता था और वह पहले से ही शराब पीने का आदी था। नशे में घुत बुजुर्ग मकान के बाहर गिर गया जिससे मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सेन पश्चिम पारा पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।फतेहपुर जिले के रहने वाले मजदूर बच्चीलाल(45) सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में स्थित न्यू आजाद नगर अपने दामाद विपिन के साथ रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। न्यू आजाद नगर निवासी ठेकेदार ओमप्रकाश के साथ वह काफी दिनों से शिवबहादुर सिंह के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहे थे। बीते तीन दिनों से वह काम पर नहीं गए थे। देर शाम वह बकाया मजदूरी का एक हजार रुपया लेने ओमप्रकाश के पास गए थे। जहां उन्होंने ओमप्रकाश के साथ शराब पी और फिर वहीं पर सो गए। सुबह फिर से उन्होंने शराब पी और नशे में घर को चल दिए।इसी दौरान वह निर्माणाधीन मकान के बाहर गिर गए। जिसपर ठेकेदार ओमप्रकाश ने फोनकर उनके दामाद विपिन को अधिक शराब पीने की वजह से तबियत बिगड़ने की जानकारी दी कुछ ही देर में बच्चीलाल की मौत हो गई।मौके पर पहुंचे दामाद ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची सेन पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि मजदूर की शर्ट की जेब से हजार रुपये मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।