आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में कुड़वा गांव में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला, जिसके बाद मृतक के परिवार ने स्थानीय दुकानदार और उसके दो बेटों पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
मृतक ठाकुरदीन 18 जनवरी को पड़ोस में स्थित राधेश्याम की किराना दुकान पर सामान खरीदने गए थे। सामान खरीदते समय दुकानदार से उनकी कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद आरोप है कि राधेश्याम और उसके दोनों बेटे प्रमोद व अनुज ने लाठी डंडों से ठाकुरदीन की पिटाई कर दी थी । किसी तरह वे घर लौटे, लेकिन अगले दिन उनका शव घर से कुछ दूर एक पेड़ से लटका मिला।परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मृतक के बेटे सूरज प्रजापति की शिकायत पर पुलिस ने राधेश्याम और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।