आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के एक दलित के साथ मारपीट करने में पुलिस ने एक नामजद व चार अन्य अज्ञात के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि युवकों ने घर में घुसकर एक दलित पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
पीड़ित की दी गई जानकारी के मुताबिक महाराजपुर के भेवली गांव निवासी नायडू वर्मा पत्नी ब्रजेश कुमार के घर शाम करीब पांच बजे गांव के ही रहने वाले अनिल सिंह अपने चार साथियों के साथ कार से आए, घर के बाहर कार खड़ी करके घर में घुस आए, और पति ब्रजेश के साथ मारपीट करने लगे। और घसीट कर जातिसूचक अपशब्द बोलते हुए कार में जबरदस्ती बैठाने लगे।
पीड़िता के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए, ग्रामीणों को आता देख अनिल सिंह और कार सवार युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
इसके बाद पीड़िता ने महाराजपुर थाने पहुंच कर पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर एससी एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में एक नामजद व अन्य अज्ञात चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।