March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर
। सरांय चौराहा निवासी अमित राठौर खान पान की दुकान चलाते हैं।  वो घर से 50 मीटर की दूरी पर अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान पास में ही आवास विकास में रहने वाला दबंग अपने कुछ साथियों के साथ दुकान पर आ गया।
ये लोग दुकान का गल्ला खोलकर रुपए निकालने की कोशिश करने लगे। अमित ने जब इन लोगों का विरोध किया तो उस पर लाठी-डंडों से हमला करके दबंगों ने अमित को पीटा। दबंगो ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की । फिर अमित के मना करने पर डंडे से लगातार उसे पीटा । हमले में अमित जोर-जोर से चिल्लाता रहा और नीचे गिर गया।
इस पर भी दबंगों की दिल नहीं पसीजा, वो लगातार उसे  मारते रहे। फिर एक महिला दबंग को पकड़कर ले गई। लेकिन उसके बाद दूसरे दबंग ने अमित के ऊपर कांच की बोतल और सामान फेंककर मारा।
इसके बाद दबंग ने जाते-जाते सड़क पर खड़े होकर धमकियां दी। दबंग ने कहा कि तूने यह अच्छा नहीं किया, तुझे बताएंगे। जो तूने किया है, इसका भुगतान तुझे भुगतना पड़ेगा।
फिर दूसरे दबंग ने धमकी दी कि एक-एक को गोली मारेंगे। चिंता न करो, रुक जाओ बस। तूने यह अच्छा नहीं किया, तुझे बताएंगे। जो तूने किया है, इसका भुगतान तुझे भुगतना पड़ेगा। 
ये धमकी कानपुर के कल्याणपुर इलाके में एक दुकान मालिक को दबंगों ने दी। पहले दबंगों ने दुकान में घुसकर गल्ला लूटने की कोशिश की। फिर दुकान मालिक को लाठी-डंडे से लगातार पीटा। बेरहमी से मारने के बाद दबंगों ने जाते-जाते धमकियां दीं।

कल्याणपुर पुलिस के मुताबिक, दोनों के पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों से बातचीत की गई है। मामले में तहरीर मिलने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल इस मामले में कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों का क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर झगड़ा है। कोई तहरीर आती है तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।