July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर।  गोविंद नगर इलाके में एक वारदात हुई। एक प्राइवेट कर्मी शेरू भाटिया के घर पर कुछ महिला और पुरुष जबरदस्ती घुस आए और किसी को छुपाए रखने का आरोप लगाते हुए कर्मी व उसके वृद्ध पिता को बेरहमी से पीटा। दबंगो ने वृद्ध का सिर फोड़ दिया। 

पीड़ित ने गोविंद नगर थाने में तहरीर देकर पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डब्ल्यू एस कालोनी निवासी शेरू भाटिया प्राइवेट कर्मी है। उनके मुताबिक उनके घर के बाहर शोर गुल हो रहा था। अचानक लोग उनके घर का दरवाजा पीटने लगे। शेरू के मुताबिक उन्होंने दरवाजा खोला तो वहां तीन लड़के खड़े थे और बाहर की तरफ दो महिलाएं खड़ी गालियां दे रही थी।
शेरू के मुताबिक तीनों लड़के दरवाजा खोलते ही उनसे गाली गलौज करने लगे। साथ ही कहने लगे कि कहां छुपाया है उसे कहां है वो। यह कहकर घर में दाखिल हो गए। शेरू ने उनसे पूछा भी और बताया भी कि उसके घर में कोई नहीं आया है और न ही कोई छुपा हुआ है। इस पर तीनों लड़कों ने वहाँ पर मारपीट शुरू कर दी।
शेरू के मुताबिक उसके पिता अनिल भाटिया की उम्र 64 साल है। आरोपियों ने उन्हें और शेरू को बेरहमी से पीटा और पिता का सिर फोड़ दिया। शेरू के मुताबिक लड़के एक दूसरे का नाम लेकर बात कर रहे थे। जिसमें कृष्णा यादव, शंकर यादव और दट्टू ऊर्फ चिरबुला और दो महिलाएं जो बाहर खड़ी गालियां दे रही थी उन्हें यह लोग आकांक्षा और कल्पना नाम लेकर बुला रहे थे। शेरू के मुताबिक आरोपियों के भागने के बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया।
पुलिस ने वृद्ध पिता का मेडिकल कराया। साथ ही मामले में पांचों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

इंस्पेक्टर गोविंद नगर के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।