December 7, 2025

संवाददाता

कानपुर। जाजमऊ में गंगा में मछली पकड़ने का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया। विरोध करने पर दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई की।

पीड़ित युवक के परिजन जब शिकायत करने पहुंचे तो आरोपियों ने बैट और लोहे की राॅड लेकर साथियों के संग युवक के घर पर धावा बोल दिया। दबंगों ने गाली गलौज कर एक के बाद एक कई वार करके पीड़ित का गेट तोड़ने का प्रयास किया। इलाकाई लोगों ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है।
जाजमऊ अशरफावाद, यूपी लाइन निवासी मो. फैजान ने बताया कि उनके बड़े भाई जफर आलम गंगा किनारे बैठे हुए थे। इस दौरान मोहल्ले के जीशान खलील, चांद समेत अन्य लोग गंगा में मछली पकड़ रहे थे, जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने जफर की पिटाई कर दी। पीड़ित ने घर आकर मामले की जानकारी दी।
फैजान का आरोप है कि आरोपियों के परिजनों से शिकायत करने पर वह विवाद करने पर आमादा हो गए। कुछ देर बाद जीशान खलील अपने करीब 10 साथियों के साथ लोहे की रॉड, बेल्ट, बैट लेकर उनके घर पहुंचा और गाली गलौज कर घर पर धावा बोल दिया। आरोपी ने घर के दरवाजे पर एक के बाद एक कई वार किए।
इलाकाई लोगों ने समझा बुझाकर आरोपियों को शांत कराया। इस दौरान लोगों ने आरोपियों का वीडियो बना लिया। 

पीड़ित का आरोप है कि जाजमऊ पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, जांच की जा रही है।