March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  चौबेपुर में एक किसान परिवार दबंग युवक की धमकियों से परेशान हो गया था । गांव का युवक सनी यादव किसान की नाबालिग बेटी से जबरन शादी करना चाहता था।
पीड़ित किसान ने पुलिस को बताया कि सनी यादव पिछले 6 महीने से उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। परेशानी से बचने के लिए उन्होंने बेटी को रिश्तेदारों के यहां भेज दिया। इससे नाराज होकर तीन दिन पहले आरोपी उनके घर में घुस आया। सनी ने किसान की बेटी को जबरन उठा ले जाने की धमकी भी दी।
किसान ने बताया कि आरोपी के चाचा भी दबंग हैं, जो हत्या के एक मामले में जेल में बंद हैं। रोजाना मिल रही धमकियों के कारण परिवार घर छोड़ने को मजबूर हो गया।
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सनी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेज दिया गया है। 

थाना प्रभारी के मुताबिक यह प्रेम प्रसंग का मामला है। लड़की पक्ष शादी नहीं करना चाहता। पुलिस मामले की  जांच कर रही है।