February 21, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  दबंगों ने मकान पर कब्जा कर उन्हें बाहर निकलने की धमकी दे डाली। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उनके घर के फर्जी कूटरचित बैनामे के दस्तावेज बनवा घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने मामले में हनुमंत विहार थाने में तहरीर देकर सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।

जूही लाल कालोनी निवासी जितेन्द्र मिश्रा वर्तमान में नारायणपुरी नौबस्ता में रहते हैं। जितेन्द्र के मुताबिक उनके पिता स्व. देवी प्रसाद मिश्रा ने उनके व उनके बड़े भाई धर्मेन्द्र मिश्रा के नाम पर नारायणपुरी नौबस्ता में 600 वर्गगज जमीन बैनामे के जरिए दी थी। जमीन दयानंद कॉलेज कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड से ली गई थी।

इस जमीन पर जितेन्द्र ने 9 कमरों, 2 वाशरूम एवं 2 बाथरूम का निर्माण कराया। जो वर्तमान में भी यथास्थित है। जितेन्द्र के मुताबिक यहां पर उसके अलावा उसका परिवार व कुछ किराएदार अब तक रह रहे हैं। मकान का बिजली का बिल से लेकर हाउस टैक्स तक उनके जरिए समय समय पर जमा किया जा रहा है।

जितेन्द्र के मुताबिक नरायाणपुरी नौबस्ता स्थित घर में वो अपने किराएदारों से बात कर रहे थे। उसी दौरान पांच लोग मकान के अंदर आए और उनसे कहा कि तुम यहाँ क्या कर रहे हो, यह तो मेरा मकान है।

जितेन्द्र ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह मकान उनके पिता के समय से उनका है और दोनों भाई यहां पर परिवार के साथ निवास कर रहे हैं। इसके बाद दबंगों ने गालियां देना शुरू कर दिया। चिल्लाने के कारण मोहल्ले के लोग इकट्ठा होने लगे। जिसपर आरोपी धमकी देकर मौके से चले गए।