October 23, 2024

— इंटरनेट बैकिंग से हो जाए सावधान 

आ स. संवाददाता  

कानपुर। बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने में की पुलिस लगातार जागरूक करने का प्रयास करती नजर आ रही है। जहां एक और लोगों को साइबर अपराधों से बचने के लिए उपायों, और सुरक्षा के नए नए संसाधन बनाए जा रहे है। वही दूसरी ओर नगर के विश्वबैंक बर्रा इलाके में रहने वाले व्यक्ति के साथ ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें ठगी का शिकार हुए व्यक्ति से अलग ही किस्म की साइबर ठगी हो गई है। साइबर ठगों ने पहले पीड़ित को फोन कर पर्सनल लोन लेने का ऑफर दिया। जिसपर पीड़ित ने लोन लेने से मना कर दिया। 

ठगी करने का सिलसिला यही से शुरू हुआ, ठगों ने पीड़ित व्यक्ति के खाते से इंटरनेट बैंकिंग के जरिए उसके खाते में लॉगइन किया और उसके खाते से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर दिया। इतना ही नहीं आवेदन करने के बाद होने वाली सारी प्रक्रिया को भी पूरा कर लोन करवा लिया। शातिर ठगों ने खाते में आए लोन के पैसों को दस मिनट के अंदर ही पीड़ित के खाते से अपने खातों ट्रांसफर कर लिया। 

पीड़ित के अनुसार उसको ठगी की भनक तक नहीं लगी उसे इसका पता तब लगा जब उसके खाते से लोन की आई हुई रकम के लाखों रुपए निकल चुके थे। जिसकी रिपोर्ट ज्ञान सिंह कुशवाहा ने लेन देन और लोन एप्लीकेशन की कॉपी के साथ साइबर थाना कानपुर में तहरीर देकर दर्ज कराई है।

ठगी का शिकार हुए विश्वबैंक बर्रा निवासी ज्ञान सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट के अनुसार 4 अक्तूबर को उनके पास एक अंजान व्यक्ति की कॉल आई। जिसमें ज्ञान को पर्सनल लोन का ऑफर दिया गया, जिसे ज्ञान ने लेने से मना कर दिया। उसी दिन शाम को लगभग 6ः30 बजे ज्ञान सिंह कुशवाहा के खाते में किसी ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लॉग इन किया। ज्ञान सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने किसी को इंटरनेट बैकिंग की डीटेल्स उपलब्ध नहीं कराई थी। इंटरनेट बैकिंग के जरिए ही उनके खाते पर लगभग साढ़े सात लाख रुपए का पर्सनल लोन करा लिया गया। यह रकम जब उनके खाते में पहुंची तो इसके दस मिनट के अंदर ही उनके खाते से लगभग साढ़े पांच लाख रुपए निकाल लिये गये।

जहां आम नागरिक को एक छोटा सा लोन करवाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, वहीं शातिर ठगो ने इसे ऑनलाइन बड़ी आसानी से करवा लिया और ठगी भी कर ली।

वही इस साइबर ठगी के मामले में एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर का कहना हैं कि हमें आरोपियों की ठगी बारे में जानकारी मिली है। इसपर क्राइम ब्रांच की टीम काम कर रही है। बहुत जल्द हम आरोपियों को पक़ड़कर घटना का खुलासा करेंगे।