
आ स. संवाददाता
कानपुर। महिला को घर बैठे ज्यादा पैसे कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने पहले लगभग 17 हजार रूपये दिए और बदले में उससे 5.69 लाख रुपए ठग लिए। महिला ने जब अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपी ने उनका पेज क्रैश कर बंद कर दिया। महिला ने साइबर थाना में तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक महिला के खाते से जो रकम गई है उसे होल्ड कराने का प्रयास किया जा रहा है।
फूलवाली गली अनवरगंज निवासी दरफशां अंजुम के मुताबिक उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें उन्हें घर से काम करके पैसे कमाने का ऑफर दिया गया। दरफशां के मुताबिक उन्हें टेलीग्राम के एक एकाउंट से जोड़ा गया और कुछ टास्क करने के लिए दिए गए।
पीड़िता ने बताया कि टेलीग्राम में निहारिका नाम की लड़की उनसे जुड़ी हुई थी। इसमें उन्होंने रेटिंग करने के लिए बोला गया जिसमें कुछ होटल्स और रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी दी गई थी। 20 संस्थानों की रेटिंग कराने के बाद पीड़िता के खाते में 1047 रुपए ट्रांसफर किए गए।
इसके बाद पीड़िता से बड़ा टास्क कराने के लिए दस हजार रुपए जमा कराए गए। टास्क पूरा करने के बाद 15601 रुपए वापस किए। इससे पीड़िता शातिरों के झांसे में आ गई। 7 जनवरी 2025 को और बड़े टास्क को कराने के लिए पीड़िता से 50 हजार, इसके बाद 80 हजार, फिर 1.20 लाख, फिर 80 हजार, फिर 1.20 लाख ऐसे करके कुल 5.69 लाख रुपए साइबर ठगो ने जमा करा लिए।
इसके बाद जब महिला ने अपना पैसा वापस मांगा तो शातिरों ने उसका खाता क्रैश कराकर बंद कर दिया।
दरफशां के मुताबिक पैसे की कमी होने के चलते उन्होंने बहन से दो लाख रुपए लेकर खाते में जमा कराए थे। रुपया डूब जाने के बाद अब वो अपनी बहन से भी कुछ नहीं कह पा रही है।
इंस्पेक्टर साइबर थाना सुनील कुमार वर्मा के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। खातों की जानकारी के अलावा जो पैसा गया है उसे सीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।