December 8, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
सरसौल ब्लाक के बड़ागांव के मिलन केंद्र में साइबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचने और डिजिटल सुरक्षा के प्रति सतर्क करना था।
कार्यक्रम में रामशंकर तिवारी ने साइबर धोखाधड़ी, सोशल मीडिया सुरक्षा, ऑनलाइन लेन-देन और डिजिटल खतरों से बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने ग्रामीण महिलाओ, पुरुष व युवा वर्ग के बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि इंटरनेट ने जीवन को सरल बनाया है, लेकिन इसके साथ कुछ गंभीर खतरे भी जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी निजी जानकारी साझा करने में सतर्कता बरतनी चाहिए। अजनबियों से बातचीत करते समय सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी गई। 

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन लेन-देन करते समय भरोसेमंद ऐप्स जैसे भीम, पेटीएम और गूगल पे का ही उपयोग करें। ओटीपी और बैंक पिन जैसी संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करें और यदि कोई संदिग्ध कॉल या संदेश मिले तो तुरंत सतर्क हो जाएं। सरकारी आवास बनाने के नाम पर फोन करके पैसों की मांग करें तो बिल्कुल न दे।

इस अवसर पर अम्बरीष उत्तम प्रधानपति, वर्षा गौतम पंचायत सहायक एवं ग्रामीणों में ममता, कुसुमलता, आशा, रामश्री, रीता देती, सुनीता, मुन्नी देवी, रूपरानी, रविकुमार, शंकर, श्याम किशोर, शिवबरन, रामपाल, अनिल, नीरज, सर्वेश, सुभाष वर्मा, संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।