
संवाददाता
कानपुर। बिकरू कांड में मारे गए प्रभात मिश्रा की बहन हिमांशी मिश्रा से साइबर ठगों ने करीब नौ लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की है। ठगों ने मोबाइल फोन पर फर्जी लिंक भेजकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच साइबर सेल को सौंप दी है।
हिमांशी मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया था। इसमें होटलों के रिव्यू करने के बदले ऑनलाइन भुगतान का लालच दिया गया था। शुरुआत में ठगों ने छोटी रकम का लेनदेन करके उनका भरोसा जीता।
इसके बाद साइबर अपराधियों ने हिमांशी के बैंक खाते के फ्रीज होने की बात कहकर उन्हें डराया। ठगों ने खाता अनफ्रीज कराने के लिए एक लिंक पर प्रक्रिया पूरी करने को कहा। जैसे ही हिमांशी ने लिंक पर क्लिक करके निर्देशों का पालन किया, तीन दिनों के भीतर उनके खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए करीब आठ से नौ लाख रुपये निकाल लिए गए।
पीड़िता के अनुसार, ठग लगातार मैसेज भेजकर खाते को अनफ्रीज कराने के नाम पर और भुगतान की मांग करते रहे। जब तक हिमांशी को ठगी का अहसास हुआ, तब तक उनके खाते से बड़ी रकम निकल चुकी थी। इसके बाद उन्होंने चौबेपुर थाने में जाकर घटना की जानकारी दी।
चौबेपुर थाना प्रभारी आशीष कुमार चौबे ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को जांच के लिए सूचित किया गया है। पुलिस मोबाइल नंबर, बैंक खातों और ट्रांजेक्शन विवरण के आधार पर साइबर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।






