
आ स. संवाददाता
कानपुर। साइबर ठगों ने सीयूजीएल गैस कनेक्शन बंद हो जाने का झांसा देकर एपीके फाइल के जरिए मोबाइल हैक किया। इसके बाद पीड़ित के खाते से 14.59 लाख रुपए साफ कर दिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल और उसके बाद साइबर थाना में तहरीर दी। साइबर थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
बी ब्लॉक पनकी निवासी विनोद कुमार मिश्रा के पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सीयूजीएल का कर्मी बताया। इसके बाद विनोद कुमार को जानकारी दी गई कि उनके गैस कनेक्शन का भुगतान नहीं हो पाया है। जिसके कारण उनका कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा।
इतनी बात करने के बाद पीड़ित को एक व्हाट्स एप ग्रुप से जोड़ा गया। उसी ग्रुप पर एपीके फाइल भेजी गई और ग्रुप में जितने सदस्य थे, उन्हें फाइल को डाउनलोड करने के इंस्ट्रक्शन दिए गए। व्हाट्स एप पर यह भी बताया गया कि फाइल डाउनलोड करने के बाद जो पेनल्टी लगनी है, वो नहीं लगेगी और कनेक्शन भी रिन्यू हो जाएगा।
विनोद कुमार मिश्रा के मुताबिक उन्होंने फोन पर एपीके फाइल को डाउनलोड कर लिया। जिसके बाद उनका फोन हैक हो गया और एकाउन्ट से 14.59 लाख रुपए निकल गए। पीड़ित के मुताबिक उनके पास पैसे निकलने का भी कोई मैसेज नहीं आया और न ही फोन पर कोई और कॉल आई। उनकी फोन कॉल्स को भी डायवर्ट कर दिया गया था।
इंस्पेक्टर साइबर सेल सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब तक की जांच में पता चला है कि पेमेंट की रकम बैंक के एक यूपीआई आईडी पर भेजा गया है। आईडी समेत खाते की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द मामले में कार्रवाई की जाएगी।