August 5, 2025

संवाददाता
कानपुर।
साइबर ठगों ने भारतीय जीवन बीमा निगम से सेवानिवृत्त अधिकारी को शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर 51.53 लाख रुपए ठग लिए। 

पीड़ित ने निवेश करी हुई रकम निकालने की बात कही तो ठगों ने उनसे इनकम टैक्स के नाम पर जमा रकम का 5 प्रतिशत देने की मांग की। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
श्याम नगर रामपुरम निवासी सुधीर कुमार शुक्ला सेवानिवृत्त एलआईसी अधिकारी है। सुधीर ने बताया कि उन्हें इशिता पाल द्वारा एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया था। जिसमें शेयर मार्केट में निवेश करके एक दिन में 5 से 10 प्रतिशत तक कमाने की बात बताई गई। इसके साथ ही एक लिंक के जरिए से फार्म भरवाया गया और आधार भी लिया गया।
ग्रुप में हर शाम को शेयर मार्केट के बारे में एक प्रोफेसर खुद को सीनियर इग्जीक्यूटिव आफिसर हेनान डेलवी बताते हुए जानकारी देता था। इसके बाद निवेश के लिए उन्हें एक दूसरे ग्रुप में जोड़ा गया। साथ ही उनसे एक लिंक डाउनलोड कराया गया, जिसमें उनके नाम का ट्रेडिंग एकाउंट दिखने लगा।
इसके बाद उनसे रुपए निवेश करने को कहा गया। जिस पर उन्होंने कई बार में आरटीजीएस व यूपीआई के माध्यम से 51.53 लाख रुपए जमा कर दिए। जिसके बाद उन्हें कई कंपनियों के शेयर अलग-अलग दर से आंवाटित दिखाए गए। जिसमें उनकी कुल कीमत 3.29 करोड़ रुपए दिखाई जा रही थी।
जिसके बाद उनसे इस राशि पर 5 प्रतिशत इनकम टैक्स की मांग की गई। जिसे उन्होंने देने से मना कर दिया, जिसके बाद उन्हें ग्रुप से निकाल दिया गया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल थाने में शिकायत करी। 

थाना प्रभारी साइबर सेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

Related News