April 17, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  एक रेस्टोरेंट से चिमटा और बेलन की चोरी का मामला सामने आया है। यहां के एक रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों ने इस चोरी को अंजाम दिया। जिसमें उन लोगों ने चाऊमीन के आर्डर में देर होने पर रेस्टोरेंट से बेलन और चिमटा चोरी कर लिया, यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
रेस्टोरेंट मालिक ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो वह खुद हैरान रह गया। रेस्टोरेंट मालिक को भी यही लगा कि आखिर बेलन और चिमटा चोरी करने से इनको क्या मिल गया। शहर के पी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में यह घटना सीसीटीवी फुटेज में सामने आई। तीन ग्राहक रेस्टोरेंट में आए। उन्होंने रेस्टोरेंट में फास्ट फूड खाया। इसके बाद जब वह रेस्टोरेंट के एंट्री गेट से वापस निकल रहे थे। तो इधर-उधर देखकर मौका पाते ही एक ने पहले पराठा बनाने वाला बेलन उठा लिया और आगे बढ़ गया। उसके पीछे से दूसरा ग्राहक भी आया जो उसके साथ ही था। उसने भी इधर-उधर देखा और वह वहां रखा चिमटा उठा कर निकल लिया।
भुक्कड़ हवेली नाम से पी रोड में एक रेस्टोरेंट बना हुआ है। मालिक मोहित निगम ने बताया कि तीन ग्राहक एक साथ रेस्टोरेंट में आए हुए थे। ग्राहकों ने पहले तो डोसा, चाऊमीन और कबाब पराठे का आर्डर दिया। तीनों ने फास्ट फूड खाया और खुद ही फ्रिज से कोल्ड ड्रिंक निकालकर पी। इसके बाद चाऊमीन देने में थोड़ी सी देरी हो गई। इतनी देर में तीनों चाऊमीन न मिलने पर काउंटर पर पहुंचे और उन्होंने जो भी खाया था उसका भुगतान किया और निकल गए। 

इसके कुछ ही देर में कबाब पराठा बनाने वाला बेलन नहीं मिलने पर कर्मचारी ढूंढने लगे। मोहित को भी गुस्सा आया तो वो कर्मचारियों के ऊपर चिल्लाया कि आखिर काम की चीज कहां रख देते हो।
मोहित निगम ने आगे बताया कि करीब 2 घंटे तक सभी लोग बेलन और चिमटा ढूंढते रहे। उसे भी लगा कि आखिर यह दोनों चीज रेस्टोरेंट से कहां चली गई, रात 1 बजे जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला की बेलन और चिमटा आखिर किसने और कहां रख दिए। 

लेकिन जब सीसीटीवी देखा तो दंग रह गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि वही तीनो ग्राहक जो अच्छे कपड़े पहन हुए दिख रहे थे वो रेस्टोरेंट में दाखिल हुए। उन्होंने यहां फास्ट फूड भी खाया, काउंटर पर भुगतान भी किया लेकिन जब वह निकलने लगे तो उन्होंने कर्मचारियों की  व्यस्तता को देखते हुए पहले काउंटर से बेलन उठा लिया, फिर दूसरे ने चिमटा उठाया और बाहर की तरफ लेकर निकल गए।