
आ स. संवाददाता
कानपुर। कुढ़नी कस्बा स्थित हरे कृष्णा केशवानंद इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छोटे बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।
इस वार्षिक उत्सव में विद्यालय के प्रबंधक रामबाबू यादव ने गत वर्ष के हाईस्कूल और इंटर के टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। विद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक अखिलेश ने उपस्थित अभिभावकों और गणमान्य लोगों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन संदीप मिश्रा और सुमित यादव ने किया।
इस अवसर पर रमेश शुक्ला, सुभाष द्विवेदी, सुरेश यादव, ओपी यादव सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग, अभिभावक और स्कूल स्टाफ के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।