July 9, 2025

संवाददाता

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय के क्लीनिकल साइकोलॉजी विभाग को पुनर्वास परिषद भारत से दो प्रमुख पाठ्यक्रमों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इनमें 4 वर्षीय कोर्स बी.एससी ऑनर्स इन क्लीनिकल साइकोलॉजी की 20 सीटे और दो वर्षीय एम.ए. इन क्लीनिकल साइकोलॉजी की 10 सीटों को स्वीकृति मिली है।

यह मंजूरी विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, बुनियादी ढांचे और व्यावसायिक प्रशिक्षण क्षमताओं की आधिकारिक मान्यता है। साथ ही यह छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त डिग्री और विशेषज्ञता प्रदान करेगी।

सीएसजेएम विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश का पहला  विश्वविद्यालय है जिसे इन दोनों पाठ्यक्रमों को शुरू करने की औपचारिक अनुमति प्राप्त हुई है। यह पहल कानपुर में मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यवहारिक विज्ञान के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है।

इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्र मानसिक स्वास्थ्य मूल्यांकन, परामर्श, मनोवैज्ञानिक हस्तक्षेप एवं पुनर्वास सेवाओं में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिससे वे विभिन्न अस्पतालों, मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों, शैक्षणिक एवं शोध संगठनों में कार्य करने के लिए सक्षम बनेंगे। इसके अतिरिक्त, यह कार्यक्रम समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और मानसिक रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास में अहम भूमिका निभाएंगे।

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस अवसर पर कहा कि इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत से विश्वविद्यालय मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में ठोस योगदान देगा और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण व व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध कराएगा। यह कदम न केवल क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र को सशक्त करेगा।

बी.एससी ऑनर्स इन क्लीनिकल साइकोलॉजी में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान वर्ग में 10+2 या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों (आरक्षित वर्ग के लिए 45%) के साथ उत्तीर्ण करनी चाहिए।

एम.ए. क्लीनिकल साइकोलॉजी में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में 4 वर्षीय बी.ए.,बी.एससी डिग्री होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 55% अंक हों। अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य हैं । जिन उम्मीदवारों ने तीन वर्षीय स्नातक किया है, वे यदि चौथे वर्ष का ब्रिज कोर्स या मास्टर्स प्रोग्राम का पहला वर्ष न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण कर चुके हैं, तो वे भी पात्र हैं।

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 है। प्रवेश परीक्षा की तिथि 23 अगस्त 2025 और

योग्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार 24 अगस्त 2025 को होंगे।