July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर।
सिटी क्लब, कानपुर में आयोजित 5-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सीज़न में सीएसजेएमयू फुटबॉल क्लब ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अरमापुर क्लब को 3-2 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। यह विश्वविद्यालय का पहला रजिस्टर्ड टूर्नामेंट था, जिसमें खिलाड़ियों ने पूरे जोश, समर्पण और अनुशासन के साथ खेलते हुए शानदार जीत हासिल की।
टीम के कोच गोविंद कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत उनकी लगातार मेहनत, अनुशासित जीवनशैली और टीम भावना का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि भविष्य की बड़ी सफलताओं की शुरुआत है।
इस जीत के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिनके नेतृत्व और प्रोत्साहन से विश्वविद्यालय में खेलों को नई दिशा मिली है। इसके साथ ही स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, शारीरिक शिक्षा विभाग एवं विभागाध्यक्ष का भी हार्दिक धन्यवाद किया गया, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से यह सफलता संभव हो सकी।