
आ स. संवाददाता
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डा. आनंद कुमार सिंह एवं निदेशक प्रसार डा. आर के यादव ने संयुक्त रूप से कृषि विज्ञान केंद्र औरैया का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कुलपति डॉ.सिंह ने केंद्र पर निर्माणाधीन भवन का बारीकी से निरीक्षण किया और कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाए। तत्पश्चात नलकूप एवं बिजली कनेक्शन को शीघ्र कराने की भी बात कही। कुलपति ने केंद्र पर बीज उत्पादन हेतु उगाई जा रही फसलों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बीज की गुणवत्ता बरकरार रखी जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि खेतों का समतलीकरण शीघ्र कराया जाए।
इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डा. राम पलट, डा. आईपी सिंह, अंकुर एवं विवेक आदि स्टाफ उपस्थित रहे।