August 2, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी  विश्वविद्यालय, कानपुर और आईटीसी लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। सीएसए के  कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि यह समझौता ज्ञापन जलवायु स्मार्ट प्रौद्योगिकी के उचित उपयोग पर केंद्रित है।
डॉ. आनंद कुमार सिंह ने कहा कि इस समझौते के माध्यम से कृषि क्षेत्र में बदलाव आएगा। किसी भी प्रयास में इकोसिस्टम जुड़ी सोच और एक डिजिटल इकोसिस्टम अपनाने की जरूरत होती है। समझौता ज्ञापन के माध्यम से किसानों को ई बाजार तथा मृदा स्वास्थ्य के अतिरिक्त कृषि की नवीनतम तकनीकों के बारे में भी बताया जाएगा। इससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शोध निदेशक डॉ. पीके सिंह और आईटीसी लिमिटेड के रीजनल हेड नार्थ ईस्ट कुमार प्रणेश भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस समझौते को मील कर पत्थर बताया। 

Related News