April 8, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
घाटमपुर में नवरात्रि के अंतिम दिन भोर से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मां कूष्मांडा देवी शक्ति पीठ समेत क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों ने कतारबद्ध होकर दर्शन किए।सुबह तीन बजे से ही भक्त मंदिरों में पहुंचने लगे। 

श्रद्धालुओं ने माता को सिंदूर, बिंदी, चूड़ियां, कलावा, भोग पान सुपाड़ी और नारियल अर्पित किए। 

पतारा स्थित मां काली देवी शक्ति पीठ, नागेलीनपुर स्थित मां नागेली देवी मंदिर, भदरस स्थित मां भद्रकाली शक्ति पीठ और गंभीरपुर स्थित मां ज्वाला देवी शक्ति पीठ में भी भक्तों की भारी भीड़ रही।
भक्तों का कहना है कि माता रानी सच्चे मन से मांगी गई मनोकामनाएं पूरी करती हैं। कई मंदिरों में भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिरों में पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया। कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भी मौजूद रहे । किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रही ।