March 12, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
माघ पूर्णिमा के आखिरी महाकुम्भ अमृत स्नान से तीन दिन पहले ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है ।  

जैसे ही चौरीचौरा एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची, वहाँ  प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया। स्थिति यह थी कि किसी भी डिब्बे में खड़े होने तक की जगह नहीं बची। गेट बंद होने के कारण आरक्षित टिकट वाले यात्री भी अंदर नहीं जा पा रहे थे । एसी कोचो में भी श्रद्धालुओं की भीड़ थी, जहां महिलाएं और बच्चे फर्श पर बैठ गए । जीआरपी को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 10 फरवरी की रात से प्रयागराज के लिए हर आधे घंटे में कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी से स्पेशल ट्रेने चलाई जाएगी। 

12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान है, जिसके कारण कानपुर सेंट्रल के साथ-साथ अन्य स्टेशनों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज की यात्रा कर रहे हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं।