
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु हाथों में जल लेकर और ॐ नमः शिवाय के जयघोष के साथ दर्शन कर रहे थे । पतारा कस्बा स्थित बाबा बैजनाथ धाम में रंगाई-पुताई का काम पूरा हो चुका था । मंदिर परिसर में साफ-सफाई भी कर दी गई थी । बरनाव स्थित बाणेश्वर धाम मंदिर में भी तैयारियां पूरी हो चुकी थी ।
नंदना स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में अर्धनारीश्वर रूप में भगवान शिव की प्रतिमा है। यहां दो दिवसीय मेला लगेगा। कर्चुलीपुर गांव के ओलियेश्वर महादेव मंदिर में भी दो दिनों तक मेला चलेगा। निबियाखेड़ा के प्राचीन शिव मंदिर में भी तैयारियां पूरी कर ली गई थी ।
सभी मंदिर परिसरों में हर हर गंगे, बम बम बोले, हर हर महादेव और ॐ नमः शिवाय के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी ।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी प्रमुख मंदिरों में पुलिस बल तैनात किया गया।