
संवाददाता
कानपुर। धनतेरस के अवसर पर बाजारों में भारी खरीदारी देखी गई। इस शुभ मौके पर बाजार पूरी तरह गुलजार रहे। इलेक्ट्रॉनिक सामान, ऑटोमोबाइल, बर्तन और ज्वेलरी की दुकानों तथा शोरूम में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी।
लोगों ने महंगाई की परवाह किए बिना जमकर खरीदारी की। धनतेरस पर प्रॉपर्टी, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल सामान, मोबाइल फोन, सजावटी वस्तुएं, बर्तन, कपड़े, मिठाई और ड्राई फ्रूट्स के बाजारों में विशेष रौनक रही। सड़कों के किनारे लगी अस्थायी दुकानें भी देर रात तक जगमगाती रहीं।
ज्वेलरी का कारोबार पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा। बर्तन बाजार में भी लाखों रुपये का कारोबार दर्ज किया गया, जहां ग्राहकों ने बर्तनों की जोरदार खरीदारी की। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और किचन अप्लायंसेज के लिए भी बाजार पूरी तरह तैयार थे।
इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री के साथ-साथ, जिन लोगों ने पहले ही वाहन बुक करा लिए थे, वे धनतेरस पर अपनी गाड़ियां लेने पहुंचे। देर रात तक बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ बनी रही, जिससे व्यापारियों का अच्छा लाभ हुआ।