आज़ाद संवाददाता
कानपुर। साढ़ थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद में चचेरे भाइयों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। चचेरे भाई ने युवक के सिर पर फावड़े से वार कर दिया। घायल को उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई।
साढ़ थाना क्षेत्र के भदवना गांव निवासी रमेश कठेरिया शादी बारातों में ढोल बजाता था। परिवार में पत्नी सविता, दो लड़के और दो लड़कियाँ है। रमेश के भाई शिवकुमार ने बताया कि रमेश के लड़के घर के बाहर खेल रहे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई रवि की पत्नी गुड़िया ने रमेश के बड़े बेटे को किसी बात पर बुरी तरह से पीट दिया।
जब हमारे पिता किशन लाल ने देखा तो उन्होंने रोकने का प्रयास किया। इस पर रवि की पत्नी गुड़िया ने पिता किशन लाल और रमेश की पत्नी सविता को घर में घुसकर पीट दिया। इसके बाद गुड़िया का देवर लल्लू, ससुर राम किशोर, सास रामा भी आ गई और उसे पीटने लगी। ये देख रमेश ने बीच बचाव किया तो लल्लू ने सिर पर फावड़ा मार दिया, जिससे की रमेश लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़ा।
परिवार के लोगों ने घायल रमेश को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हैलट के लिए रेफर कर दिया गया। हैलट में रमेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि घटना वाले दिन लल्लू को पुलिस ने पकड़ लिया था लेकिन शाम को उसे चौकी से ही छोड़ दिया था।
परिजनों के मुताबिक घटना करने के बाद आरोपी कल्लू गांव भर में घूमता रहा। वह रमेश के घर के पास पहुंचा और उसने गाली गलौच भी किया। इसके बाद वह अपने घर न जाकर फरार हो गया।
