
आ स. संवाददाता
कानपुर। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी और लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के साथ चेतना चौराहा से जिला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च के दौरान सभी ने स्वयं को हथकड़ियों में जकड़ कर विरोध जताया।
कांग्रेस नेताओं ने अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों के निर्वासन और उन्हें हिरासत में रखने के दौरान हथकड़ी लगाए जाने की कड़ी निंदा की।
जिला अध्यक्ष मंसूरी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिका जाकर अबकी बार ट्रंप सरकार का नारा लगा रहे थे, उसी ट्रंप सरकार ने भारतीयों को हथकड़ियों में जकड़ दिया है।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में अमेरिका को भारत से माफी मांगनी पड़ी थी।
जिलाध्यक्ष मंसूरी ने चेतावनी दी कि यदि अमेरिका ऐसा व्यवहार जारी रखेगा तो भारतीय भी अमेरिकी उत्पादों और कंपनियों का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने मांग की कि अमेरिकी सरकार भारत से माफी मांगे। केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए।