आ स. संवाददाता
कानपुर। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ के दौरान मारे गए श्रद्धालुओं की सूची सार्वजनिक करने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि सरकार ने मृतकों का मजाक बनाया है। पूरी घटना को छिपाया गया है, लोग अपने परिजनों की लाशें ढूंढ रहे है। सरकार ने 30 लाशों का फोटो जारी किया है।
संगम तट पर भगदड़ में मारे गए लोगों का आंकड़ा सार्वजनिक करने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष नौशाद आलम की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने अब तक मृतकों की कोई सूची जारी नहीं की।
अपनी नाकामी छिपाने के लिए षड़यंत्र रच रही सरकार के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया है। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार माफी मांगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस्तीफा सौंपे। साथ ही मृतकों व घायलों की सूची जारी कर उनको मुआवजा दिया जाए।
आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया। ऐसे वीडियो सामने आ रहे है, जिसमें लाशें खींच कर निकाली गई है । भगदड़ में हजारों लोगों के मारे जाने की संभावनाएं है।
ज्ञापन देने के मौके पर कांग्रेस नेता आलोक मिश्र, पवन गुप्ता, नरेश चंद्र त्रिपाठी समेत अन्य लोग शामिल रहे।