April 8, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर के पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रहे नेक चंद्र पांडे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक हरीश बाजपेई ने गहरा शोक व्यक्त किया। 

हरीश ने कहा की नेकचंद पांडे 1978 में जिला युवा कांग्रेस कानपुर के अध्यक्ष रहे एवं 1982-83 में प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहे।

जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं उपाध्यक्ष रहे स्व. नेकचंद्र पांडे पक्के कांग्रेसी विचारधारा के व्यक्ति थे। उनके निधन से तरफ कांग्रेस पार्टी को क्षति हुई है।

कानपुर में कांग्रेस पार्टी में उनके जैसा कोई सानी नहीं था, हरीश वाजपेई ने बताया की नेकचंद्र जी निर्मल खत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस में तमाम पदों पर रहे एवं कानपुर के चौबेपुर से विधायक भी रहे।

नेकचंद्र पांडेय के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक हरीश बाजपेई और पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें संसदीय प्रणाली का महान नेता बताया।