
संवाददाता
कानपुर। आज कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी ने गंगा नदी में गिर रहे नालों को लेकर गोला घाट पर एक सत्याग्रह आंदोलन किया । कानपुर में एक डॉल्फिन की मौत हुईं थी। गंगा नदी में सात नाले गिर रहे है। जहां पर नाले गिर रहे है आज वहां कांग्रेसियों का जमावड़ा हुआ। जिसके बाद गोलाघाट स्थित नाले के किनारे कांग्रेसियों ने विरोध जताया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तख्तियों पर नारे लिखे हुये थे। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के झंडे के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने किया। इस दौरान नमामि गंगे में भृष्टाचार का आरोप लगाया गया।
कानपुर महानगर कमेटी के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कानपुर में मां गंगा की गोद में नाले गिर रहे है। आने वाले दिनों में माघ मेला और मकर संक्रांति का उत्सव है, ऐसे में श्रद्धालु कैसे गंदे नाले के पानी में स्नान करेंगे। डॉल्फिन ही नहीं अब कानपुर में गंगा के किनारे बसे लोग भी बीमार पड़ रहे है। सरकार की नमामि गंगे योजना में जम कर लूट हुई है।
कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने बताया हाल ही के दिनों में कानपुर में डॉल्फिन मछली की मौत हुई थी। ये सब गंदगी की वजह से ही हुआ है। मेरी मांग है कि गंगा में गंदे नाले के पानी के गिरने पर रोक लगनी चाहिए। सरकार को मां गंगा को गंदे नालों से बचाना चाहिए।






