November 21, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। एक विशिष्ट अभियान मे गंगोत्री से गंगा सागर तक जल यात्रा करके गंगा नदी के जल प्रवाह के साथ 2500 किमी की दूरी 53 दिनों में तय की जायेगी।

यह अभियान दल गंगा नदी के तट पर स्थित विभिन्न शहरो, कस्बे और गावों से गुजरेगा। 

यह दल अपने अभियान के उददेश्यों को जन-जन तक पहुँचाने के लिये हर पड़ाव पर जागरुकता व सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्थानीय नागरिको एवं स्कूली बच्चो के साथ सहभागिता निभा रहा है।

सीमा सुरक्षा बल व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में जनपद कानपुर में जिला गंगा समिति कानपुर नगर के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज जुगलदेवी ईन्टर कॉलेज कानपुर के प्रांगण में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं गंगा शपथ का आयोजन किया गया। अभियान दल के द्वारा कॉलेज के अध्यापको एवं छात्र-छात्राओं के साथ जागरुकता अभियान चलाया गया जिसका आज का मुख्य विषय था, जल प्रदूषण और उसका स्वास्थ्य पर प्रभाव। जिसमें अभियान दल की नेतृत्व कर रही बीएसएफ की उपनिरीक्षक प्रियंका ने जीवन में गंगा नदी का महत्व, उसकी सफाई एवं महिला सशक्तिकरण व प्रदूषण मुक्त पर्यावरण विषय पर अपने विचार प्रगट किये एवं गंगा जल को प्रदूषण मुक्त रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया व गंगा नदी को साफ रखने की शपथ दिलायी गई। 

बोट क्लब, कानपुर में मुख्य अतिथि अखिल कुमार,  पुलिस कमिश्नर, कानपुर एवं अन्य विशिष्ट व गणमान्य अतिथियों का बीएसएफ की तरफ स्वागत किया गया एवं अभियान का प्रतीक कैप व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीएसएफ के महिला सीमा प्रहरीयों की ट्रेनिंग, सीमा पर उनकी ड्यूटी, इसके अलावा अन्य साहसिक अभियान में भागीदारी जैसे माउन्टनरींग, बाईट वाटर रपिटंग एवं बीएसएफ में बनाये गये महिला प्रहरीयों के अन्य दस्ते जैसे कि केमल कन्टीजेन्ट, ब्रास बेन्ड, मोटर साईकल टीम इत्यादि से संबंधित फोटो गैलरी प्रदर्शित कर उपस्थित जनता के समक्ष बीएसएफ में महिला सशक्तिकरण की झांकी प्रस्तुत की गई।

मुख्य अतिथि ने सभी महिला सीमा प्रहरियो का परिचय लिया और उनके साहस से भरी यात्रा एवं कार्य की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन  किया एवं शुभकामनाओ एवं धन्यवाद के साथ झंडा दिखाकर उन्हे  अगले पड़ाव के लिये रवाना किया।