November 21, 2024

कानपुर। बुढ़वा मंगल को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए और श्रद्धालुओं को सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु 16 सितंबर की शाम 4 बजे से 17 सितंबर की रात 2 बजे तक शहर में चलने वाले वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही विभिन्न मार्गो में परिवर्तन व्यवस्था लागू किया है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस उपायुक्त यातायात रविन्द्र कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि कानपुर देहात से थाना सचेंडी भौंती वाई पास चौराहा होते हुए पनकी मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालु भौती चौराहे से आगे पनकी पड़ाव गंगागंज क्रॉसिंग से बांये मंदिर तक पहुंचेंगे एवं इनके वाहनों के लिये पार्किंग स्थल स्टेशन रोड तिराहा से पूर्व गंगागंज मार्ग के दोनों ओर एवं इस मार्ग से अन्य विभिन्न लिंक मार्गों पर उपलब्ध करायी गयी है। इसी तरह जनपद हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव आदि जनपदों की ओर से आने वाले श्रद्धालु जो घंटाघर चौराहा, रामादेवी चौराहा, नौबस्ता चौराहा, विजय नगर चौराहा होते हुये मन्दिर परिसर की ओर आएंगे, वह सभी भाटिया तिराहे से दाहिने मंदिर तक एवं स्टेशन रोड होते हुए मन्दिर परिसर तक पहुँचेंगे। जो वाहन भाटिया तिराहे से मंदिर की ओर जायेंगे वह अपना वाहन एमआईजी तिराहा के अंदर और पनकी थाना मार्ग के दोनों तरफ अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे। कन्नौज, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद की ओर से कल्याणपुर होते हुए जो श्रद्धालु मंदिर परिसर जायेंगे वह सभी कल्याणपुर से आवास विकास नहर पनकी होते हुए एमआईजी रोड एवं सब्जी मंडी तिराहे पर स्थित रामलीला मैदान में अपने वाहन खड़े कर मन्दिर परिसर की ओर जा सकेंगे।कानपुर देहात शिवली रसूलाबाद मार्ग से जवाहर पुरम शताब्दी नगर रतनपुर होते हुए मन्दिर की ओर जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को नारायण कॉलेज चौराहे से आगे शताब्दी नगर रोड़ तिराहे तक सड़क के दोनों ओर अपने वाहन खड़े कर सकेंगे। कल्याणपुर की ओर से आने वाला यातायात आवास विकास नहर पनकी से आगे शताब्दी द्वार एवं पनकी मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसा यातायात आवास विकास नहर पनकी से अर्मापुर नहर तिराहा अथवा एमआईजी तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे। पनकी रोड चौकी थाना कल्याणपुर से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन पनकी नहर की ओर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन डबल पुलिया विजय नगर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। भाटिया तिराहा से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन पनकी मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन अर्मापुर नगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे । कालपी रोड से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन पनकी धाम स्टेशन होते हुए पनकी मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे। नारायणा कॉलेज चौराहा से कोई वाहन शताब्दी द्वार तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। ऐसे वाहन गंगागंज क्रॉसिंग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे । पनकी पडाव गंगागंज क्रासिंग से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन पनकी मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।भौती बाईपास चौराहे से विजय नगर चौराहे की ओर एवं विजय नगर चौराहे की ओर से भौती बाईपास चौराहे की ओर कोई भी भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन भौती बाईपास से एल0एम0एल चौराहा होते हुए दादा नगर, विजय नगर चौराहा मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।उन्होंने बताया कि मंदिर के पश्चिम द्वार पर  पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े होगे। श्रद्धालु शताब्दी रोड तिराहा से रतनपुर रोड पर सड़क के दोनों ओर वाहन खड़ा करेंगे। इसी तरह,सब्जी मंडी रोड़,रामलीला मैदान,पनकी थाना मार्ग सड़क के दोनों ओर,कमल  मेमोरियल स्कूल गली , कछुआ तालाब रोड (पुलिस एवं प्रशासन पार्किंग),स्टेशन रोड तिराहा से गंगागंज क्रासिंग मार्ग , गेट न-04 के सामने ,एटीएम चौराहा के पास वाहन खड़ा करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि पनकी क्षेत्र में चलने वाले सभी प्रकार के भारी एवं मध्यम वाहन जिनको पूर्व में पास निर्गत किये गए है,वे 16 की शाम 4 बजे से 17 सितंबर रात 1 बजे तक निरस्त रहेंगे।