
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तीन भूमि विवाद के मामले सामने आए। एसडीएम रश्मि लांबा और एडीसीपी बृजेंद्र द्विवेदी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं।
समाधान दिवस में चेतपुर गांव के संजय कुमार ने अपनी पैतृक और पट्टे की जमीन पर पड़ोसी द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की। उन्होंने बताया कि पड़ोसी ने उनके घर पर जबरन छज्जा निकाल दिया है। पड़ोसी ने लेखपाल से मिलीभगत कर अपने पक्ष में रिपोर्ट भी लगवा ली है। शिकायत करने पर लेखपाल उन्हें ही बुलडोजर से मकान गिराने की धमकी दे रहा है।
नसिरापुर के ग्राम प्रधान रामेंद्र कटियार ने ग्राम समाज की बंजर भूमि पर अवैध कब्जे का मामला उठाया। अशोक कुमार उर्फ नीरज ने इस जमीन पर मकान बना लिया है। तहसीलदार कोर्ट ने अशोक पर 32,565 रुपए का जुर्माना लगाया और जमीन खाली करने का आदेश दिया था। एक महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी कब्जा नहीं हटा है।
भीटी गांव के भूमिहीन किसान रामबाबू 1970 से ग्राम समाज की ऊसर भूमि पर खेती कर रहे हैं। पूर्व प्रधान ने विकास दुबे के दबाव में यह जमीन मिश्रीलाल दिवाकर को पट्टे पर दे दी थी । अब मिश्रीलाल इसे किसी और को बेचने की तैयारी में है। रामबाबू ने अपनी आजीविका बचाने की गुहार लगाई है।
एसडीएम रश्मि लांबा ने सभी शिकायतों को संबंधित विभागीय कर्मचारियों को देकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।