May 9, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
पंथ दर्दी विचार मंच उत्तर प्रदेश, पंथ सेवी बीबीआ दा जत्था की ओर से धन धन साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी शताब्दी को समर्पित रैण सबाई कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम गुरुद्वारा रंजीत नगर कानपुर में आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में बाहर से आए कीर्तनी जत्थे भाई कुलविंदर सिंह खरड चंडीगढ़ वाले, भाई अमरीक सिंह ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
कानपुर व उन्नाव के 4 से 17 साल तक के बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लिया था। उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संगत को गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन के बारे में बताया गया। सभी ने गुरुद्वारे में माथा टेका और फिर गुरुवाणी का पाठ किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन सुखविंदर सिंह लाडी भल्ला, प्रधान राजिंदर सिंह नीटा, मनप्रीत सिंह भट्टी, गुरविंदर सिंह, रुमित सिंह सागरी, जसपाल सिंह होरा, हरप्रीत सिंह, कुलदीप कौर नीना, सुविंदर कौर, जसबीर कौर रोजी, चरन जीत सिंह, रविन्द्र सिंह एडवोकेट, परविंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।