August 29, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज द्वारा संवादात्मक अंग्रेजी पर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों और व्यावसायिक क्षेत्रों में कार्य करने वालों की अंग्रेजी बोलने और लिखने की क्षमता को विकसित करने तथा उन्हें शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार किया गया है।
स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज के निदेशक डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी के निर्देशन और डॉ. दीक्षा शुक्ला के समन्वयन में संचालित यह पाठ्यक्रम 1 सितम्बर से 30 नवम्बर 2025 के मध्य आयोजित होगा।
ये कक्षाए प्रतिदिन शाम 4 बजे से 5 बजे तक विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में ऑफलाइन मोड में संचालित किया जाएगा। यह कोर्स भाषाई दक्षता की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है।
पंजीकरण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा विभाग में भी जाकर सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।