March 17, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  किदवई नगर इलाके में दो पड़ोसियों के छह सौ रुपए के लेन देन के विवाद को साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया। इस दौरान एक पक्ष की तरफ से बजरंग दल सक्रिय हो गया। किदवई नगर में दुकानदार ने तहरीर भी दे दी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले के जरिए जबरदस्ती माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। एडीसीपी साउथ के मुताबिक कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है। वहीं थाने में इस पूरे प्रकरण को लेकर तस्करा भी डाला गया है और चिन्हित लोगों को नोटिस दिया जाएगा।
जूही सफेद कालोनी निवासी शिवम मिश्रा की घर में ही परचून की दुकान है। शिवम ने बताया, दुकान के सामने रहने वाला अख्तर दुकान पर आया था। उस समय दुकान में उनके पिता शिवकांत मिश्रा बैठे थे। उसने पिता से उधार सामान मांगा तो उन्होंने पुरानी उधार की रकम चुकाने की बात कही।
इस पर अख्तर ने गाली गलौज शुरू कर दी और थोडी़ देर बाद चला गया। शाम को अख्तर के साथ फरीद, रऊफ और बाजुत खान समेत 30 लोग दुकान पर पहुंचे और घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। पिता ने रोका तो आरोपितों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
पिता की आवाज सुनकर मां उमा मिश्रा ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके कपड़े फाड़कर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद दोनों को जमकर पीटा और धमकाते हुए वहां से भाग गए।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि शिवम मिश्रा और अख्तर पड़ोसी है। अख्तर उनके यहां से उधार सामना ले जाता था। जिसके छह सौ रुपए बकाया थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोंकझोंक हुई थी। एडीसीपी के मुताबिक घटना के बाद इंस्पेक्टर किदवई नगर धर्मेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने वीडियोग्राफी में शिवम मिश्रा के बयान दर्ज किए हैं। इसमें उसने सिर्फ लेन देन का विवाद बताया है।
पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक घटना को बड़ा दिखाने के लिए सामान बिखेरा गया था। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने कहा कि दस लोग चिन्हित किए हैं। जिनके खिलाफ तस्करा डाला गया है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एडीसीपी ने बताया कि इन्हें नोटिस देकर पाबंद किया जाएगा। एडीसीपी के मुताबिक जो तहरीर प्राप्त हुई है उसपर भी कार्रवाई की जा रही है।