
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर के कंठीपुर गांव में सफाई कर्मी की अनुपस्थिति से गंभीर स्वच्छता संकट उत्पन्न हो गया है। गलियों में नालियों का गंदा पानी जमा हो रहा है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति यह है कि गांव की सड़कों और गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। इनसे उठने वाली दुर्गंध से आसपास के निवासी त्रस्त हैं। यह समस्या किसी एक या दो गलियों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे गांव में फैली हुई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ती जा रही है। रामप्रकाश सैनी, रघुवीर कुशवाहा, मुन्नालाल कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, रामबाबू कुशवाहा, फूल सिंह कुशवाहा, विमल शुक्ला, चेतन कुशवाहा और सौरभ अग्निहोत्री सहित अनेक ग्रामीणो के परिवार इस समस्या से जूझ रहे हैं।