July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर।   सरसौल कस्बे में भी मुख्य शहर की तर्ज पर  साफ-सफाई को प्राथमिकता दी जा रही है। यहाँ पर आज ग्राम प्रधान रामकुमार उर्फ देवगौड़ा, खंड विकास अधिकारी सरसौल निशांत राय और भाजपा नेता रानू शुक्ला ने कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

खंड विकास अधिकारी निशांत राय ने निर्देश दिया कि ग्रामवासी प्रतिदिन घरों का कचरा बाल्टियों में एकत्र करें। कूड़ा गाड़ी आने पर इसे गाड़ी में डाल दें। 

भाजपा नेता रानू शुक्ला ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे घरों से निकलने वाला कूड़ा कूड़ेदानों में डालें। यह कचरा कूड़ा गाड़ी के माध्यम से आरआरसी सेंटर में एकत्रित किया जाएगा।

ग्राम प्रधान रामकुमार ने कहा कि लोग अपने घरों के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि दरवाजे पर सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखा जाए। 

खंड विकास अधिकारी ने आरआरसी सेंटर का निरीक्षण भी किया।

खंड विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत को नालियों की नियमित सफाई करनी होगी। चूना या ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी करना होगा। इससे जल-जमाव और गंदगी से मच्छरों का प्रकोप नहीं बढ़ेगा। 

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव पुनीत मिश्रा, सदस्य सुनील साहू, भानु यादव, मुकीम खान और शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।