
आ स. संवाददाता
कानपुर। होली के त्योहार को लेकर पूरे शहर की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश सीएमओ डॉ. हरि दत्त नेमी की ओर से जारी किए गए है।
होली के समय सबसे ज्यादा मार्ग दुर्घटना के केस आते हैं। ऐसे में पहले से ही अस्पतालों की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। हर अस्पताल को दवाओं का स्टॉक और बेडों को संरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कानपुर मेडिकल कॉलेज, कांशीराम हॉस्पिटल, उर्सला अस्पताल समेत सभी सीएचसी, पीएचसी के डॉक्टरों और स्टाफ की छुट्टियों को कैंसिल कर दिया गया। कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल के मुख्य अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में डॉक्टरों की ड्यूटी बढ़ा दी गई हैं।
इसके अलावा वहां का स्टाफ भी बढ़ाया गया हैं। हमारे पास रेड जोन और इमरजेंसी में बेड संरक्षित किए गए है। इसके अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए वार्ड 1 के बेडों को भी संरक्षित किया गया है।
डॉ. सिंह ने बताया कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है। अस्पताल के चारों तरफ सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं। दवाइयों का स्टॉक लगाने के निर्देश दिए गए है, जो दवाएं नहीं है, उन्हें तत्काल मंगवाया जा रहा हैं।
डॉ. सिंह ने बताया कि होली के रंगो से सबसे ज्यादा नुकसान आंखों को और स्किन को होता हैं। इसके लिए इमरजेंसी में एक सीनियर नेत्र रोग विशेषज्ञ और एक स्किन रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई है। ये दोनों डॉक्टर बराबर इमरजेंसी में सेवा देंगे।
जिला उर्सला अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एचडी अग्रवाल ने बताया कि त्योहार को लेकर सभी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बेड के साथ-साथ इमरजेंसी में पूरा स्टाफ उस दिन मौजूद रहेगा। करीब 10 बेड अलग से संरक्षित किए गए हैं। सभी डॉक्टरों की छुटि्टयां कैंसिल कर दी गई हैं।
सीएमओ डॉ. हरि दत्त नेमी ने कहा कि होली में सभी लोग हर्बल रंगों का प्रयोग करें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। केमिकल वाले रंग आपकी होली को बदरंग कर सकते हैं।