March 17, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
शहर में बारिश के दौरान जलभराव न हो इसके लिए नगर निगम इस बार नालों की सफाई वक्त से पहले ही शुरू करेगा। इस बार मई की जगह अप्रैल माह में ही नालों की सफाई शुरू कर दी जाएगी। नालों की सफाई में करीब 7 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सभी 6 जोनो के लिए अलग-अलग टेंडर जारी किए जाएंगे।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि इस बार वक्त से पहले नालों की सफाई का कार्य शुरू कराया जा रहा है। 5 करोड़ रुपए से 224 बड़े नालों को साफ करने के लिए टेंडर किए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग के 1209 छोटे नालों की सफाई भी होगी। इसमें करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। दो महीने में कार्य पूरा किया जाएगा। कुल 1,82,724 मीटर लंबाई में नालों की सफाई होगी।
मुख्य अभियंता एसएफए जैदी ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए नालों की मरम्मत भी कराई जाएगी। 14 करोड़ रुपए से 23 नाले बनवाए जाएंगे। इसके लिए 3 अप्रैल को टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।
अगले महीने नालों का निर्माण भी शुरू करा दिया जाएगा। नालों का निर्माण होने से 35 मोहल्लों के करीब 5 लाख लोगों को जलभराव से निजात मिलेगी।
बारिश में किदवई नगर, रावतपुर, विजयनगर, शास्त्रीनगर, साकेत नगर, किदवई नगर थाने के पास, गोविंद नगर चावला मार्केट से धर्मकांटा वाली सड़क, गुजैनी, कौशलपुरी, लाजपत नगर, पांडुनगर, काकादेव, सर्वोदयनगर, रामबाग, गांधीनगर, यशोदा नगर, चमनगंज, जीटी रोड, परमपुरवा आदि क्षेत्रों में भीषण जलभराव होता है।
इस जलभराव से बचने के लिए शहर के प्रमुख बड़े नालों की सफाई शुरू होगी, जिनमें रफाका नाला, सीओडी नाला, टैफ्को नाला, म्योर मिल नाला, सीसामऊ नाला, सरसैयाघाट नाला, बारादेवी नाला, गोविंदनगर में चावला चौराहा से सीटीआई, राखी मंडी से जूही डिपो चौराहा तक, बाकरगंज से किदवई नगर में सीओडी नाले तक, महफिल रेस्टोरेंट से भगवतदास घाट, दलेलपुरवा चौराहा से रूपम चौराहा होते हुए हलीम कॉलेज समेत अन्य कई नालो की सफाई की जायगी।