October 28, 2025

संवाददाता
कानपुर।
असम में तैनात भारतीय सेना के जवान के साथ चारबाग रेलवे स्टेशन पर ठगी हो गई। छुट्टियों में घर लौट रहे जवान से दो अज्ञात युवकों ने ट्रेन पूछने के बहाने बातचीत शुरू की और फिर धोखे से उसका मोबाइल और एटीएम कार्ड चोरी कर लिया। इसके बाद खाते से तीन रुपए गायब कर दिए। पीड़ित ने नाका थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सचेंडी कानपुर नगर निवासी अमोल इंडियन आर्मी में हैं। इस वक्त उनकी तैनाती असम में है। उन्होंने बताया कि छुट्टियों पर घर जाने के लिए चारबाग स्टेशन पहुंचा था। स्टेशन के सीढ़ी वाले ब्रिज पर दो व्यक्ति पटना जाने वाली ट्रेन के बारे में पूछते हुए उनके साथ स्टेशन से बाहर तक आ गए। बाहर निकलने के बाद अमोल ने कोटक बैंक के एटीएम से अपने खाते का बैलेंस चेक किया।
उसी दौरान दोनों आरोपियों ने उनका एटीएम पिन देख लिया। एटीएम से बाहर निकलते ही दोनों युवकों ने मौका पाकर अमोल का मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड चोरी कर लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते उनके खाते से करीब तीन लाख रुपए उड़ा लिए गए। अमोल ने मामले की जानकारी बैंक और पुलिस को दी है। 

नाका इंस्पेक्टर श्रीकांत राय का कहना है पुलिस टीम स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।