December 3, 2024


कानपुर। राष्ट्रीयकृत बैंकों की भांति ही उनके अधिकारी संगठन भी राष्ट्र के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते है। बैंको के राष्ट्रीयकरण के बाद से इन बैंको ने राष्ट्र के अभूतपूर्व प्रगति में अपना योगदान दिया उसी तरह बैंक अधिकारियों का सबसे बड़ा संगठन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉनफेडरेशन भी समाज के उत्थान में समाज को आगे बढ़ाने में मुख्य भूमिका में रहता है उक्त उद्गार एआईबीओसी के कानपुर सचिव व यूनियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण मिश्र ने श्री ओमर वैश्य इंटर कालेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित छात्रों एवं विद्यालय के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा एआईबीओसी के कानपुर अध्यक्ष अरविंद कुमार द्विवेदी ने कहा कि आज के ये छात्र कल का भविष्य है और इन्हें एक अच्छा नागरिक बनाने में केवल शिक्षक ही नही बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग को अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयकर अधिकारी एवं सेंट्रल गवर्मेंट ऑफिसर्स एंड इम्पलाईज वेलफेयर फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक शरद प्रकाश अग्रवाल ने एआईबीओसी के इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी क्षेत्र के ये बैंक ही जनता की असली सेवा करते है इसका ही परिणाम है कि भारत आज उन्नति के नए शिखर पर पहुंच रहा है। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को चार टीमों में बांटा गया जिनके नाम क्रमशः सुभाष,आजाद,भगत व तिलक थे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार टीम सुभाष को, द्वितीय पुरस्कार टीम आजाद को, व तृतीय पुरस्कार टीम भगत को प्रदान किया गया साथ ही अन्य प्रतिभागी बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविन्द द्विवेदी तथा सचिव प्रवीण मिश्रा के संयोजन में मुख्य अतिथि शरद प्रकाश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि धर्मप्रकाश गुप्ता, प्रधानाचार्या सुनीता दास, स्वागताध्यक्ष अवध बिहारी मिश्र, अंकुर मिश्र, सारांश श्रीवास्तव, देवाशीष,  प्रदीप , अजय दीक्षित, सतेंद्र त्रिपाठी, राजकुमार आदि गणमान्य व्यक्तियों के साथ भारी संख्या में शिक्षकगण एवं छात्रों की उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *