December 27, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। मेट्रो ने कल्याणपुर राजकीय बाल गृह से आए बच्चों के लिए क्रिसमस का दिन यादगार बना दिया। क्रिसमस डे के मौके पर बाल गृह से आए बच्चों के लिए निःशुल्क मेट्रो राइड का आयोजन किया गया। इस दौरान सेंटा क्लॉज ने मेट्रो स्टेशन पर सभी यात्रियों को टॉफीयां व कुकीज बांटी। मेट्रो में सफर के दौरान सेंटा क्लॉज ने जिंगल बेल गाकर यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा के दौरान अपने बीच सेंटा को देख बच्चे खुशी से फूले नहीं समाए।
कानपुर मेट्रो कारपोरेशन ने क्रिसमस डे के मौके पर कल्याणपुर स्थित राजकीय बाल गृह के बच्चों को तोहफा दिया। मेट्रो कारपोरेशन की ओर से 40 बच्चों व स्टॉफ को कल्याणपुर से मोतीझील स्टेशन तक मेट्रो का सफर कराया गया, इस सफर से बच्चे खुशी से झूम उठे।
मेट्रो कारपोरेशन अधिकारियों ने बताया कि प्रॉयोरिटी कॉरिडोर आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। मेट्रो कारपोरेशन सामाजिक व सांस्कृतिक मुद्दो पर अपनी सजगता के लिए भी विख्यात है। इसी क्रम में क्रिसमस के मौके पर कल्याणपुर राजकीय बाल गृह के 40 बच्चाें को कल्याणपुर से मोतीझील स्टेशन तक यात्रा कराई गई। बच्चों ने सेंटा क्लॉज के साथ सेल्फी भी ली।
इस यात्रा के साथ ही बच्चों को मेट्रो संचालन, उसकी विशेषताएं व नियमों को भी समझाया गया। राजकीय  बाल गृह के संचालकों ने इस यात्रा के आयोजन के लिए मेट्रो का आभार प्रकट किया। कहा कि इस प्रकार के भ्रमण से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह भविष्य में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ेंगें। उन्होंने कहा कि बाल गृह के बच्चों को समाज में मौके मिलने चाहिए, जिससे वह एक जिम्मेदार और सफल नागरिक बन सकें।
मेट्रो में क्रिसमस पर सेंटा क्लॉज उपहार लेकर विभिन्न स्टेशनों पर गए और यात्रियों को बांटे। ट्रेन में सेंटा को अपने बीच पाकर छोटे बच्चे विशेष रूप से प्रसन्न हुए। मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर पुस्तक मेले में क्रिसमस की सजावट से जुड़े उपहार यात्रियों ने काफी पसंद किए।