
संवाददाता
कानपुर। विकास खंड सरसौल के ग्राम भदासा में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। आंगनबाड़ी केंद्र की फर्श टूट चुकी है। छोटे बच्चों को कच्ची जमीन पर बैठना पड़ता है। सरकार की योजनाओं के प्रति विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही बरत रहे है।
बारिश के मौसम में यहां कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप बढ़ जाता है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र में न तो बैठने की उचित व्यवस्था है और न ही साफ-सफाई होती है। बच्चों को गंदगी में बैठना पड़ता है। इस कारण अभिभावक अपने बच्चों को केंद्र पर भेजने से कतराते हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आंगनवाड़ी केंद्र में नहीं आती है। उनकी जगह एक सहायिका को जिम्मेदारी दी गई है। इससे बच्चों की देखभाल और पोषण योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित हो रहा है। इस कारण गांव के बच्चे भी आंगनवाड़ी केंद्र में नहीं जाते है।
इस संबंध में प्रधान पति कृष्णकांत ने बताया कि टूटी फर्श और बाउंड्री वॉल की मरम्मत के लिए शासन को सूचना भेजी गई है। अनुमति मिलते ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।