December 3, 2024

कानपुर।  घाटमपुर क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व एक बच्चे की अंगुली पंखे से कट गयी जिसको समय से सही उपचार न मिलने के चलते टिटनेस ने अपनी चपेट में ले लिया। पूरे शरीर में फैल चुके टिटनेस के चलते इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। इससे भी बुरा ये रहा कि 4 दिन पहले ही बच्चे की बड़ी बहन की भी मौत गई थी। दो बच्चों की मौत से माता-पिता और परिवारिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एक के बाद हुई एक बच्चे की मौत से लोगो में दहशत है।घाटमपुर नगर के आछी मोहाल निवासी सूरज संखवार  मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। परिवार में पत्नी सीता के अलावा 4 बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी श्रेया उम्र 14 वर्ष कुछ दिन पूर्व अचानक बुखार आने से बीमार पड़ी थी। जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर दिखाया गया था। जहां से डॉक्टर ने कानपुर रेफर किया गया था। जिसकी बीते बुधवार को मौत हो गई थी।लगभग एक माह एक बेटे दिव्यांशु की उंगली चलते पंखे के बीच में आने से कट गई थी। जिसका इलाज कराया गया था। बच्चा ठीक हो गया था। सूरज के अनुसार बुधवार को अचानक बेटे के शरीर में ऐंठन चालू हो गई। जिस पर वह बेटे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से डॉक्टर ने हालत देखते हुए कानपुर रेफर किया गया। जहां शनिवार को इलाज के दौरान दिव्यांशु की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के पूरे शरीर में टिटनेस फैल गया था।