April 23, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने कानपुर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव को मंडलायुक्त कैंप ऑफिस में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी दी गई। मीटिंग में मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन और डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने पूरी जानकारी दी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर डीजीपी ने गहनता से सुरक्षा प्लान पर चर्चा की।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर दौरे के दौरान उन्होंने जो निर्देश दिए थे, उनका पालन 100 फीसदी कराया जाए। पार्किंग में पीने के पानी से लेकर शौचालय और छायादार स्थानों के बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं हर हाल में पूरी कर ली जाएं।