आज़ाद संवाददाता
कानपुर। आगामी 23 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ शहर आकर बिठूर महोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वह बिठूर में गंगा आरती भी कर सकते है।

शहर आकर सबसे पहले सीएम अफसरों के साथ विकास कार्यो पर मंथन करेंगे। वहां से चुन्नीगंज जाकर मेट्रो या कन्वेंशन सेंटर के काम को देखेगे। फिर हेलीपैड से ही बिठूर जाएंगे। वहां पर समारोह खत्म होने पर सीएम वापस लखनऊ लौट जाएंगे।सीएम के रविवार को दोपहर 12 बजे नगर में आकर चार बजे वापस जाने की संभावना है।
21मार्च से शुरू होकर बिठूर महोत्सव 23 मार्च तक नानाराव पार्क बिठूर में चलेगा। सीएम 23 मार्च को होने वाले बिठूर महोत्सव के समापन समारोह में भाग लेंगे। बिठूर पहुंचकर सीएम गंगा आरती भी कर सकते हैं।
सीएम का हेलीकॉप्टर सबसे पहले पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से वह सीधे सरसैय्या घाट स्थित नवीन सभागार जाएंगे। वहां पर शहर के अफसरों के साथ सीएम समीक्षा बैठक करेंगे। उसमे विकास कार्यों को लेकर रिव्यू भी होगा। समीक्षा बैठक के बाद सीएम चुन्नीगंज में चल रहे मेट्रो और कन्वेंशन सेंटर के काम को मौके पर जाकर देखेगे। दोनों ही काम पूरे होने की कगार पर है।
वहां से निकलकर सीएम पुलिस लाइन हेलीपैड से बिठूर को जाएंगे। सीएम वहां पर करीब डेढ़ घंटे तक रुकेगे। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि सीएम बिठूर महोत्सव के समापन समारोह में आएंगे।
सीएम के आगमन को देखते हुए नगर निगम के अफसरों ने रूट को चमकाने की कवायद शुरू कर दी है। देर शाम अफसरों ने सीएम के संभावित रूट को देखा। वहां पर सफाई से लेकर पूरे रूट को चमकाने की कवायद चालू कर दी गई है।