July 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले रविवार को तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी सीएसए के मैदान का भी निरीक्षण करेंगे, जहां प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा होगी।
मुख्यमंत्री अंडरग्राउंड मेट्रो में सफर भी कर सकते हैं। वे नयागंज से लेकर गीतानगर स्टेशन के बीच यात्रा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से घाटमपुर स्थित नेयवेली पावर प्लांट का निरीक्षण करने जाएंगे।
मुख्यमंत्री पनकी पावर हाउस का भी निरीक्षण कर सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मैदान में विशाल जनसभा करेंगे।
पीएम मोदी जनसभा स्थल से ही अंडरग्राउंड मेट्रो सेंट्रल स्टेशन से चुन्नीगंज स्टेशन, घाटमपुर स्थित नेयवेली पावर प्लांट और पनकी पावर हाउस का लोकार्पण भी करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक नयागंज स्टेशन से गीतानगर स्टेशन के बीच प्रधानमंत्री की मेट्रो की यात्रा का प्रस्तावित कार्यक्रम निरस्त भी हो सकता है।
पीएम मोदी सीएसए विवि के हेलीपैड पर उतरेंगे और सीधे कैम्पस स्थित जनसभा स्थल पर जाएंगे। वहां से  कार्यक्रम खत्म होने के बाद सीधे हेलीपैड आएंगे और उड़ान भरेंगे।
सीएसए कैंपस में तीन हेलीपैड बनाने का काम शुरू हो गया है। वहीं कैम्पस में तीन पार्किंग बनाई जा रही हैं। जिसमें एक फॉर्म हाउस भी है, जहां छात्रों के प्रैक्टिस के  पके हुए गेहूं की फसल खड़ी है।
विवि के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह की अनुमति के बाद फसलों को काटने का काम भी तेजी से चल रहा है।